Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

हार्ट और कैंसर रोगियों के लिए किसी वरदान से कम नही अनंता हास्पिटल

1 min read

रिपोर्ट -राहुल पटेल

विशेषज्ञ डाक्टरों की देखरेख में प्रदान कर रहा उत्तम चिकित्सा

बस्ती- जनपद के कैंसर व हार्ट रोगियों को अब बस्ती में ही बेहतर इलाज मिल सकेगा , अभी तक ये सुविधा गोरखपुर व राजधानी लखनऊ में मिल पाती थी । यह बातें अस्पताल के चीफ डा० अजय कुमार चौधरी ने मीडिया से मुलाकात के दौरान कहा।जनपद मुख्यालय पर पिण्डारी हास्पिटल के सामने अनंता हास्पिटल स्थित है। मीडिया को संबोधित करते हुए डॉ0 अजय कुमार चौधरी ने कहा कि जनपद के हार्ट व कैंसर रोगियों के लिए अनंता हास्पिटल वरदान साबित होगा अभी तक इन सुविधाओ के लिए रोगियों को गोरखपुर या राजधानी लखनऊ भागना पड़ता था । संस्थापक डा० अजय कुमार चोधरी ने बताया कि अस्पताल में कार्डियो , कैंसर , न्यूरो , यूरो का सफल इलाज जाने – माने चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा । अस्पताल में कैथलैब , ईसीजी , स्ट्रेस ईको ,सीसीयू, यूरोलोजी , न्यूरोलोजी ,पैथालोजी ,फिजियोथिरैपी ,कीमोंथीरैपी , 2 डीईको , टीएमटी तथा आइसीयू जैसी सुविधाएं विशेषज्ञों की देखरेख में उपलब्ध हैं । अस्पताल में डा० ए०के० सिंह बालरोग विशेषज्ञ , डा० विभोर महेन्दू सर्जिकल ऑन्कोलोजी , डा0 राहुल सिंह टी०बी० एवं चेस्ट रोग विशेषज्ञ , डा0 सुमित पटेल आई0एम0एस0 , डा० हिमांशी जनरल सर्जरी , डा० आर० पाण्डेय जनरल मेडिसिन , डा0 आर0 डी0 पटेल जनरल मेडिसिन , डा0 अजय कुमार सिंह न्यूरोसर्जरी , डा० संदीप सिंह एनेस्थिसिया जैसे योग्य चिकित्सकों की देखरेख में चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.