“सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात/सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में किया गया जागरुक
1 min readबाराबंकी। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद बाराबंकी में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे “सड़क सुरक्षा पखवाड़ा” कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रभारी यातायात रामयतन यादव द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत “यशस्वी किसान सम्मान महोत्सव” में आए किसानों व जनता के लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर नियमों के प्रति जागरुक कर ट्रैक्टर-ट्राली में सवारी न बिठाने के बारे में बताया गया तथा यातायात के नियमों/यातायात चिन्हों के बारे में जानकारी देते हुए यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा हेलमेट (आगे व पीछे बैठी सवारी द्वारा हेलमेट न धारण किया जाना) का प्रयोग न करने, सीटबेट का प्रयोग न करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने पर, गलत दिशा में चलने वाले वाहनों का चालान किया गया तथा वाहन चालकों को भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।