बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट बाके से गले पर किए कई वार
1 min readरिपोर्ट – राजेश कुमार कनौजिया
सीतापुर।महमूदाबाद कोतवाली इलाके में बेटे ने पिता की गला काटकर हत्या कर दी मां की तेरहवीं के दिन ही बेटे ने पिता को मौत के घाट उतार दिया हत्या के पीछे 18 बीघा जमीन का विवाद बताया जा रहा है बहन के नाम जमीन होने के शंका के चलते बेटे ने वारदात को अंजाम दिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर फोरेसिक टीम से साक्षय जुटाऐ हैं जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम रायपुर निवासी अवध राम यादव 56 वर्ष आज पत्नी की तेरहवीं संस्कार के चलते खेतों की तरफ गए थे बताया जाता है कि इस दौरान बेटे सजीवन 45 वर्ष ने बाके से चक मार्ग पर ही गला काटकर हत्या कर दी काफी देर तक जब अवध राम घर नहीं पहुंचे तो बेटी नीतू पिता को देखने के लिए गई तो सड़क पर खून से लथपथ शव देख कर मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेसिक टीम ने साक्षय जुड़कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा मृतक की पुत्री नीतू ने बताया कि 18 बीघा जमीन के लालच ने ही भाई ने पिता की हत्या की है और सुबह से भाई और भाभी घर से गायब हैं सी वो महमूदाबाद दिनेश शुक्ला ने बताया कि आरोपी के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आलाकत्ल भी बरामद किया जाएगा