भारतीय श्रमिक कामगार कर्माचारी महासंघ के कार्यालय का दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सम्मान अफरोज ने फीता काटकर उद्घाटन किया
1 min read
रिपोर्ट -सुहेल खान
उतरौला (बलरामपुर) तहसील उतरौला अंतर्गत मानापार बहेरिया में भारतीय श्रमिक कामगार कर्मचारी महासंघ के बैनर तले एक कार्यालय का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मोर्चा के आयोग के सदस्य व दर्जा राज्यमंत्री सम्मान अफरोज खां रहे व विष्टि अतिथि ब्लांक प्रमुख गैड़ास बुजुर्ग राकेश तिवारी रहे। मुख्य अतिथि सम्मान अफरोज ने कहा कि भाजपा सरकार में सभी जाति व समुदाय के लोगों को साथ लेकर चलती हमरे सरकार में कोई भेदभाव नहीं है सपा कांग्रेस बसपा की सरकारों ने जनता को सिर्फ ठगा। इस दौरान ब्लांक प्रमुख राकेश तिवारी भाजपा नेता अमर नाथ वर्मा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नदीम काजी जिलाअध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा जमील अहमद व अन्य लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।इस दौरान समीर खान बब्लू शेख़ जहीर खान अमर नाथ वर्मा नदीम मोहम्मद व अन्य लोग उपस्थित रहे।