पुलिस टीम ने 03 चोरों को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
कब्जे से 6000 रू0 नगद व मोबाइल फोन किया बरामद
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राकेश सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर अशोक सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 16.10.2024 को थाना तुलसीपुर के उप निरीक्षक राजीव कुमार मिश्रा मय हमराह कास्टेबल अमित यादव, कास्टेबल धर्मेन्द्र कुमार , कास्टेबल मनीष कुमार पुलिस टीम के द्वारा थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर में पंजीकृत मु0अ0सं0 225/24 धारा 303(2)/317(4) BNS से सम्बन्धित अभियुक्तगण अली हुसैन उर्फ भुर्रे पुत्र शमशेर, हबीब पुत्र मजीद,नजरे उर्फ नजर मोहम्मद पुत्र मो0 तकी निवासी गण टेडवा थाना कोतवाली जरवा जनपद बलरामपुर को सीरिया नाला के पास से गिरफ्तार किया गया उनके कब्जे से 6000 रू0 नगद व एक अदद Vivo मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण अली हुसैन उर्फ भुर्रे पुत्र शमशेर, हबीब पुत्र मजीद,नजरे उर्फ नजर मोहम्मद पुत्र मो0 तकी निवासी गण टेडवा थाना कोतवाली जरवा जनपद बलरामपुर को न्यायालय रवाना किया गया ।