समग्र शिक्षा,सोशल आडिट की टीम ने प्राथमिक विद्यालय बेडनापुर का लिया जायजा
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ बहराइच
रामगां बहराइच;-आज दिनांक 4 दिसंबर 2024 को इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ एवं समग्र शिक्षा (डी जी ऑफिस से नियुक्त) की एक संयुक्त टीम ने प्राथमिक विद्यालय बड़नापुर का भ्रमण किया और टीम के साथ बहराइच बी एस ए ऑफिस कार्यालय से जिला समन्यवक राकेश सिंह,व इसरार अहमद के साथ भर्मण किया।टीम ने प्रत्येक कक्षाओं में जाकर बच्चों से पूछताछ किया तथा उनके अधिगम स्तर को जाना । बच्चों से विषय आधारित प्रश्न भी पूछे तथा टीम के समस्त सदस्य संतुष्ट दिखे।विद्यालय में साफ सफाई से भी संतुष्ट दिखे एवं समस्त अध्यापकों से बातचीत कर सामुदायिक सहभागिता, पी टी एम तथा एस एम सी के बारे में जानकारी प्राप्त किया। टीम ने विद्यालय की रसोइया से बात चीत कर एम डी एम तथा तिथि वार मिलने वाले लाभ फल दूध और पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी प्राप्त किया । साथ ही साथ प्रधान अध्यापक चंद्रशेखर नागवंशी से बातचीत कर अन्य जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यकता अनुसार सुझाव मांगे तथा सुझाव दिए। इस मौके पर विद्यालय के समस्त अध्यापक श्रीमती रागिनी अग्रवाल ,श्रीमती उपमा शुक्ला, दिलीप कुमार मिश्रा एवं सुश्री सुमन उपस्थित रही।