जिलाधिकारी ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का सुबह किया निरीक्षण , परखी स्वास्थ्य सुविधाएं
1 min read![](https://i0.wp.com/rashtriyesamachar.com/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241206-WA0006.jpg?fit=1024%2C576&ssl=1)
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
जिलाधिकारी ने मरीजों से की वार्ता मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया , लेबर रूम , दवा वितरण कक्ष आदि का लिया जायजा , दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिला संयुक्त चिकित्सालय में समय से एक्स रे एवं अल्ट्रासाउंड कक्ष न खुलने एवं चिकित्सकों के बैठे न मिलने पर जिलाधिकारी जताई नाराजगी , कार्यप्रणाली में सुधार न होने वाले कड़ी कार्यवाही की दी चेतावनी
जिलाधिकारी ने जिला संयुक्त चिकित्सालय के बाहर मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर आवश्यक कार्यवाही के दिए निर्देश
बलरामपुर।आमजनमान को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए जाना सुनिश्चित किए जाने को जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय का सुबह 08 बजे औचक निरीक्षण किया गया।इस दौरान ओपीडी कक्ष में चिकित्सकों के बैठे न मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए , सीएमएस को समय से चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने मरीजों से वार्ता की एवं मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।उन्होंने एक्स रे कक्ष एवं अल्ट्रासाउड कक्ष का भी निरीक्षण किया , एक्स रे कक्ष एवं अल्ट्रासाउड कक्ष बंद पाया गया । उन्होंने दोनों कक्षों में तैनात कर्मचारियों का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया।इसके उपरांत उन्होंने जनरल वार्ड , लेबर रूम , इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया , इस दौरान तैनात चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित मिले । जिलाधिकारी ने वार्डो में साफ सुथरे कंबल आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।दवा वितरण कक्ष में दवाओं के स्टॉक का मिलान किया एवं दवाओं का समय से मांग कर लिए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने वार्डो एवं अस्पताल परिसर में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था , शौचालय की नियमित साफ सफाई , स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।इसके उपरांत उन्होंने जिला संयुक्त चिकित्सालय के गेट के बाहर महिप मेडिकल स्टोर एवं पाल मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की । मेडिकल स्टोर द्वारा सेल रजिस्टर , रजिस्ट्रेशन अभिलेख व पहचान पत्र न दिखा पाने पर ड्रग इंस्पेक्टर को जांच करते हुए कार्यवाही का निर्देश दिया।इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।