प्रशिक्षु उपनिरीक्षक दो दरोगा का ट्रेनिंग के बाद हुआ स्थानांतरण
1 min readसंवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।करीब आठ माह पूर्व सादुल्लानगर थाने में आये दो प्रशिक्षु उपनिरीक्षक दरोगाओं ने कड़ी मेहनत से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए पुलिस की सफल भूमिका निभाई प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अंडर ट्रेनिंग पर करीब आठ,नौ माह पूर्व सादुल्लानगर थाने में शिवम सिंह,अनुज यादव आए थे। जिनकी ट्रेनिंग पूरी होने पर उन्हें रवाना करने का आदेश जारी हुआ है जिसमे उपनिरीक्षक शिवम सिंह को थाना सादुल्ला नगर से नगर कोतवाली बलरामपुर और उपनिरीक्षक अनुज यादव को थाना सादुल्ला नगर से कोतवाली देहात मे स्थानांतरण हुआ दोनों दरोगाओं को सात दिसंबर को रवाना किया गया। जिसमे प्रभारी निरीक्षक थाना सादुल्लानगर मनोज कुमार सिंह,आशुतोष सिँह सहित समस्त थाना स्टॉफ ने फूलमाला पहनाकर विदाई की।