Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

राष्ट्रीय पत्रिका सुरक्षा परिषद जिला इकाई गोंडा की बैठक हुई संपन्न

1 min read

रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा

कार्यकारिणी का हुआ गठन, राष्ट्रीय अधिवेशन पर हुई चर्चा

गोण्डा। आपको बताते चले राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पांडे के द्वारा मंडल अध्यक्ष देवीपाटन दीपक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गोंडा सिंचाई डाक बंगला में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर चर्चा की गई आए दिन पत्रकारों के साथ घटनाएं घटती रहती हैं लेकिन शासन – प्रशासन से कोई त्वरित कार्यवाही नहीं होती है। जिला अध्यक्ष प्रमोद पांडे ने अपने संबोधन में कहा पत्रकार अपनी कलम के माध्यम से सच्चाई को लिखता है अगर उसे कोई भी दबाने का प्रयास करेगा तो राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद उसका विरोध करेगा। साथी पत्रकार हितों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और 24 सदस्यी जिला कार्यकारिणी घोषित की गई। जिला संघठन मंत्री जय प्रकाश ओझा ने बताया राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद एक ऐसा संगठन है जो पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ रहा है और भारत में सबसे बड़े संगठन के रूप में उभर कर आया है जिसका उद्देश्य है देश में पत्रकार सुरक्षा बिल लागू कराना जिसका श्रेय सभी पत्रकार साथियों को जाता है उनकी मेहनत और लगन के साथ संगठन जमीन स्तर पर कार्य करता है और सभी पदाधिकारी इसे आगे ले जाने का निष्ठा और ईमानदारी लगन के साथ अपनी अग्रिम भूमिका निभाते हैं। मंडल अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव ने कहा विगत वर्षों की भांति नव वर्ष में राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है जिसमें देश की बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी। महिला जिलाध्यक्ष निशी तिवारी ने बताया सभी लोग संगठन के साथ जुड़कर संगठन को मजबूत बनाएं पत्रकार शासन और समाज की बीच की एक कड़ी होता है जो जनता की आवाज को शासन – प्रशासन तक पहुंचने का कार्य करता है अगर कोई भी कलम को दबाएगा तो हम सब मिलकर इसका विरोध करेंगे इस बैठक में महिला विंग की कमान तेज तर्रार महिला निशी तिवारी को सौंपी गई।जिला प्रभारी महिला विंग से निधि मिश्रा, संरक्षक गीता जायसवाल,साक्षी दुबे को जिला उपाध्यक्ष महिला विंग बनाया गया। जिला प्रभारी करीम खान के संतुति पर नव नियुक्त कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें जिला संरक्षक सच्चिदानंद शुक्ला, महासचिव/महामंत्री विजय सोनी, संगठन मंत्री पवन देव सिंह, सचिव संतोष कोहली, बृजेश सिंह, जयप्रकाश ओझा को संगठन मंत्री के पद पर मनोनयन किया गया विभिन्न पदों पर पत्रकारों को जिम्मेदारियां से नवाजा गया।बैठक के दौरान संगठन को पत्रकारों के हित एवं सामाजिक क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ाया जाए पर चर्चा हुई जहां सभी पत्रकार सदस्यों ने अपनी अपनी बात रखी या निष्कर्ष निकाला गया कि संगठन की बैठक माह में एक बार हर तहसील में ब्लॉक स्तर पर हो सके और संगठन को जिले की व्यापक समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए कर्मियों को शासन प्रशासन के सामने रख उनके संज्ञान में ले। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष महेश गोस्वामी ने कहा कि हम सब मिलकर संगठन में जुड़े पत्रकारों व अन्य सभी पत्रकारों चाहे वह किसी भी संगठन के ही क्यों ना हो उनकी समस्याओं पर आवाज उठाने का काम करते रहेंगे महासचिव / महामंत्री विजय सोनी ने कहा कि पत्रकार देश का चौथा स्तंभ और समाज को आईना दिखाने का काम करता है पत्रकारों को ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वाहन करते हुए पत्रकारिता करने और किसी भी मामले में पत्रकार को पार्टी न बनने की सलाह दी उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का एक ऐसा वर्ग है बिना किसी मानदेय के सर्दी, गर्मी, बरसात में दूसरों की समस्याओं को लेकर दौड़ता रहता है मिलती क्या है सिर्फ दुश्मनी और धमकी। कभी-कभी तो अधिकारियों के ताना बाना का भी शिकार होना पड़ता है। विधिक सलाहकार अतुल श्रीवास्तव ने कहा बाटोगे तो काटोगे अर्थात अगर हम सभी पत्रकार एकजुट होकर संगठित होकर कार्य करेंगे तो हमें किसी के सामने झुकना नहीं पड़ेगा। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए पत्रकार साथी संरक्षक सच्चिदानंद शुक्ल, सचिव फहीम खान, सचिव राम नरेश गुप्ता, सचिव हामिद अली, अहमद रजा, अमर नाथ शास्त्री, सचिव राहुल तिवारी, विष्णु यादव, सचिव सन्तोष कोहली, संघठन मंत्री जय प्रकाश, सघठन मंत्री पवन देव सिंह, सघठन मंत्री बृजेश सिंह, आईटी प्रभारी अशद आरिफ, प्रवक्ता रवि गर्ग वंशी, महामंत्री विजय सोनी , उपाध्यक्ष राहुल पाण्डेय, उपाध्यक्ष कुलदीप शुक्ला, सुधीर तिवारी, ईद मोहम्मद, सुधीर पाण्डेय, नीलम पाण्डेय, राजेंद्र तिवारी, रमजान सहित सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.