जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई।इस दौरान उन्होंने संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना आदि की प्रगति की समीक्षा की।उन्होंने स्वरोजगार योजनाओं में बैंकों में ऋण आवेदन हेतु लंबित आवेदन पत्रों का शतप्रतिशत निस्तारण करते हुए पात्रों को योजना का लाभ दिए जाने का निर्देश दिया।इस दौरान उन्होंने स्वरोजगार योजनाओं में पात्रों को चेक प्रदान किया।युवा उद्यमी गीता शुक्ला को बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत लाइब्रेरी हेतु 09 लाख 50 हजार का चेक , पंजाब नेशनल बैंक द्वारा पायल श्रीवास्तव को लॉन्ड्री उद्योग के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत 9 लाख 50 हजार चेक , इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा सिंधुजा श्रीवास्तव को 10 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया।इस दौरान उपयुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे,लीड बैंक मैनेजर , मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी ,जिला आबकारी अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी,उद्यमीगण व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।