राष्ट्रीय बालिका दिवस पर चलाया गया जागरुकता अभियान
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिला कल्याण जिला प्रोबेशन कार्यालय बलरामपुर द्वारा प्राइमरी स्कूल मड़ईलालपुरवा, विकास खण्ड व जनपद-बलरामपुर में बालिकाओं ,जन सामान्य के बीच महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथाp स्पॉन्सरशिप योजना, जिसके अन्तर्गत पात्रों को रू0-4000/- प्रतिमाह, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना “सामान्य” के अन्तर्गत पात्रों को रू0-2500/- प्रतिमाह एवं मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के सम्बन्ध में बताया गया साथ ही बाल विवाह, 1098 चाइल्ड लाइन, डायल 112 इत्यादि के बारे में भी विस्तृत रूप से बताया गया तथा वर्ल्ड विजन संस्था द्वारा भी स्कूलों में कार्यक्रम कराया गया। इस मौके पर वन स्टॉप सेन्टर, जिला बाल संरक्षण इकाई, बलरामपुर के कार्मिक तथा वर्ल्ड विजन के कार्यकर्ता एवं विद्यालय के अध्यापकगण एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रही।