उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर जनपद में विविध कार्यक्रम हुए आयोजित
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
यूपी स्थापन दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में सुना गया उपराष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद साकेत मिश्र , विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल , जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने सीएम युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सौंपा चेक , चाभी एवं टैबलेट
बलरामपुर।उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर जनपद में विविध कार्यक्रम आयोजित हुए।जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट में यूपी स्थापना दिवस कार्यक्रम मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद साकेत मिश्र एवं विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की उपस्थिति में संपन्न हुआ।इस दौरान मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद एवं जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी एवं स्टॉल का अवलोकन किया गया तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर सभागार में उपराष्ट्रपति एवं मुख्यमंत्री का वर्चुअल संबोधन सुना गया।इस दौरान मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद एवं जिलाधिकारी द्वारा सीएम युवा उद्यमी योजना सहित विभिन्न योजनाओं , मुख्यमंत्री आवास योजना आदि योजनाओं के लाभार्थियों को चेक एवं चाभी एवं टैबलेट प्रदान किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद साकेत मिश्रा ने कहा कि भारत के विकास में उत्तर प्रदेश का अहम योगदान है , यूपी का मतलब है अनलिमिटेड पोटेंशियल वाला प्रदेश , सभी सही दिशा में अनुशासन के साथ प्रदेश की प्रगति एवं ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाने में अपना अहम योगदान दें।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, बृजेंद्र तिवारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी,उपनिदेशक कृषि, बेसिक शिक्षा अधिकारी,उपायुक्त उद्योग, लीड बैंक मैनेजर, जिला कार्यक्रम अधिकारी, लाभार्थिगण व अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।