हर्षोल्लास से मनाई गई नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
स्पोर्ट स्टेडियम से मानव श्रृंखला बनाकर यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक
स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन , दिलाई यातायात नियमों के पालन की शपथ
यातायात और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी , सुरक्षित ड्राइविंग से स्वयं के साथ साथ अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं को रखें सुरक्षित – जिलाधिकारी
बलरामपुर।नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती जनपद में परंपरागत रूप से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जनपद के सभी विद्यालयों एवं इंटर कॉलेज में नेता सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन चरित्र एवं स्वतंत्रता आंदोलन में उनके अमिट योगदान पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ एवं यातायात नियमों के पालन की शपथ ली गई।इस अवसर पर सपोर्ट स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पवन अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा नेता सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।इस दौरान उन्होंने यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों की शपथ दिलाई तथा विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किए जाने हेतु बनाई गई मानव श्रृंखला से जुड़कर सभी को प्रोत्साहित किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क पर गाड़ियों के बढ़ते भार के कारण सड़क दुर्घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है , जिसके कारण प्रति वर्ष कई लोगों को सड़क दुर्घटनाओं में जान गवाना पड़ता है।सड़क दुर्घटना को न्युन करने हेतु सरकार के दिशानिर्देश में जनपद में कई उपाय किए जा रहे हैं , जनपद में सुरक्षा माह के तहत जनांदोलन के रूप विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ,इसके साथ ही साथ सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेहतर इंजीनियरिंग के साथ सड़क निर्माण का निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं , दुर्घटना संभावित स्थलों को चिन्हित करते हुए सभी सुरक्षात्मक उपाय किए गए हैं।उन्होंने कहा कि यातायात और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना हमारी जिम्मेदारी हैं , सुरक्षित ड्राइविंग से स्वयं के साथ साथ अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं को भी सुरक्षित रखें।इस दौरान कार्यक्रम का संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के चंदन पांडे द्वारा किया गया।इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, एसडीएम सदर संजीव कुमार यादव, एआरटीओ बृजेश कुमार, बीएसए शुभम शुक्ल व विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं , प्रिंसिपल एवं शिक्षक गण तथा अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहें।