सड़क सुरक्षा माह के तहत चलाया गया प्रवर्तन अभियान
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।सड़क सुरक्षा के नियमो के प्रति जागरुकता के लिए जिससे सड़क दुर्घटनाओ में कमी लायी जा सके, प्रदेश स्तर पर दिनांक 1 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है ।जिसके अंतर्गत आज दिनांक 24 जनवरी 2025 को जिलाधिकारी पवन अग्रवाल के निर्देशन में एआरटीओ द्वारा मानक से अधिक प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों, मॉडिफाइड साइलेंसर, प्रेशर हॉर्न, शीशे पर काली फिल्म, ड्रंकन ड्राइविंग तथा ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्रवाई की गई ।कार्रवाई के दौरान उपरोक्त अभियोग के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए प्रेशरहॉर्न, मोडिफाइड साइलेंसर के उपयोग करने पर 11 वाहनों का चालान किया गया रेट्रो रिफलेक्टिव टेप नहीं पाये जाने पर 4 वाहनों का तथा अन्य अभियोगों में कुल 42 चालान किये गये वाहन चालकों को मानक के अनुरूप वाहन संचालन किए जाने हेतु जागरूक किया गया आज के जागरुकता कार्यक्रम में मेरे अतिरिक्त यातायात प्रभारी उमेश सिंह सहितपरिवहन एवं यातायात कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।