हनोमान प्रसाद वर्मा इण्टर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वा गणतंत्र दिवस
1 min read
रिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
बभनजोत/गोण्डा।पूरा देश 76वा गणतंत्र दिवस मना रहा है और गौरवान्वित हो रहा है आज ही के दिन 26जनवरी सन 1950 को देश मे संविधान लागू हुआ था इसी गणतंत्र को लेकर भारत देश के लोग इस गणतंत्र को एक पर्व के रूप मे मना रहे है देश के विभिन्न हिस्सों के विद्यालयों सहित सरकारी कार्यालयों मे गणतंत्र का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया शिक्षा क्षेत्र रेहरा बाजार बलरामपुर के हनोमान प्रसाद वर्मा इण्टर कॉलेज रेहरा बाजार बलरामपुर में 76वां गणतंत्र दिवस बडे ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रबंधक डॉ रजत वर्मा द्वारा 76वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजा रोहण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ रजत वर्मा ने बच्चों को बताया कि 26 जनवरी 1950 को सुबह 10 बजकर 18 मिनट पर भारत का संविधान लागू किया गया था। संविधान लागू होने के बाद हमारा देश भारत एक गणतंत्र देश बन गया। इसके 6 मिनट बाद 10 बजकर 24 मिनट पर डॉ राजेंद्र प्रसाद ने भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली इस दिन पहली बार बतौर राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद बग्गी पर बैठकर राष्ट्र भवन निकले थे।
प्रधानाचार्य महेश कुमार वर्मा ने बताया कि यह संविधान ही है जो भारत के सभी जाति और वर्ग के लोगों को एक दूसरे से जोड़े रखता है।भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। 2 साल 11 महीने और 18 दिन में यह तैयार हुआ था संविधान को लागू करने के लिए 26 जनवरी का दिन इसलिए चुना गया। क्योंकि 1930 में इसी दिन कांग्रेस के अधिवेशन में भारत को पूर्ण स्वराज की घोषणा की गई थी। स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया एवं देश भक्ति गीतों पर डांस किया। डांस कॉम्पटीशन में भाग लेने वाले बच्चों को गोल्ड मेडल एवं पुरस्कार वितरित किया गया। छोटे छोटे बच्चे गोल्ड मेडल पाकर काफी खुश नजर आये।इस मौके पर एमपी तिवारी रोहित वर्मा एवं ऋषभ शुक्ला ने मंच का संचालन करते हुए गणतंत्र दिवस पर उपस्थित छात्र – छात्राओं व अभिभावकों को भी उसके बारे में बताया। इस अवसर पर अध्यापक/ अध्यापिकाएं प्रभारी चंद्रभान वर्मा, , रामदेव वर्मा, सहायक अध्यापक राजमणि मिश्रा, बीके श्रीवास्तव ,प्रेम कुमार वर्मा, ऋषभ शुक्ला,अवनीश कुमार सिंह,अवधेश कुमार शुक्ला, सतीश यादव, अंकिता शर्मा , अवधेश त्रिपाठी,ज्ञान प्रकाश तिवारी, रामकुमार वर्मा, प्रियंका वर्मा, दीपिका मिश्रा,पूजा वर्मा, अनीता वर्मा,खुशबू वर्मा, आरती ,हरी राम वर्मा , अनीता देवी समेत काफी संख्या में छात्र छात्राएं समेत अभिभावक भी मौजूद रहे।