नियमित भर्ती परीक्षा शुल्क कम किए जाने को लेकर लिखा पत्र
1 min read
संवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा मध्यांचल विकास तिवारी ने बेरोजगार युवाओं के हित के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र के माध्यम से अवगत कराया की नियमित भर्ती परीक्षा शुल्क को कम किया जाए एवं जीएसटी माफ किया जाए प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी बताया की किसी कारणवश परीक्षा नहीं होता है या रद्द होता है तो उसका शुल्क बेरोजगार युवाओं को वापस किया जाए जिससे प्रदेश भर के लाखों बेरोजगार युवाओं के हित में यह फैसला प्रदेश सरकार को लेना चाहिए क्योंकि पिछले कुछ समय से कई विज्ञप्ति निरस्त की जा चुकी है जिससे युवाओं को आर्थिक नुकसान से गुजरना पड़ता है तथा युवा अभ्यर्थियों का परीक्षा शुल्क वापस किए जाने का कोई प्रावधान नही है एवं नौजवान बेरोजगार के पास आय का कोई साधन ना होने से ऐसी स्थिति मे बेरोजगार युवा अपने परिवार पर निर्भर होते है और बार बार परीक्षा शुल्क का बोझ युवाओं का मनोबल तोड़ देता है। वर्तमान मे नियुक्ति परीक्षा शुल्क पर लगाए गए जीएसटी से भी युवाओं मे आक्रोश दिख रहा है ऐसी स्थिति मे बेरोजगार युवाओं के हित के लिए उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रदेश सरकार को बेहतर फैसला लिया जाना चाहिए।