भ्रष्ट व वन माफियाओं से गठजोड़ रहने वाला रेंजर गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
तीन अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 अदद मोबाइल फोन बरामद
बलरामपुर।वनरक्षक यूनिट तुलसीपुर विद्यासागर पुत्र स्व इन्दल प्रसाद ग्राम हरदी निचलौल जनपद महाराजगंज द्वारा थाना तुलसीपुर पर इस आशय की तहरीर दी गयी कि दिनांक 28.01.2025 समय 4.00 AM एसएसबी टीम द्वारा सूचना दी गयी कि सिरिया नाले के पास एक अदद पिकप व एक अदद स्कार्पियो पकड़ी गयी है और स्कार्पियो का चालक मौके से भाग गया है स्कार्पियो पर लदे सात अदद खैर बोटा व पिकप पर लदे चार अदद खैर बोटा लदा मिला और घटना में सलिप्त अभियुक्त शंकरलाल पुत्र प्यारेलाल आदि 04 नफर को पकड़ गया है इस सूचना के आधार पर थाना तुलसीपुर पर दिनांक 29.01.2025 को मु0अ0सं0 25/2025 धारा 303(2)/317(2)/316(5)/61(2) BNS व भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26, 41, 42 व 52, एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27, 29, 31 व 51 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी गयी। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा बेस कीमती जंगली वृक्ष खैर के अवैध कटान की घटना के रोकथाम व घटना में संलिप्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु दिये गये सख्त निर्देश के क्रम रहे अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार व श्रीमान क्षेत्राधिकारी तुलसीपर राघवेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में तथा प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में दिनांक 6/7.02.2025 को मु0अ0सं0 25/2025 धारा 303(2)/317(2)/316(5)/61(2) BNS व भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26, 41, 42 व 52, एवं वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27, 29, 31 व 51 से सम्बन्धित अभियोग में अभियुक्त गण राकेश पाठक रेन्जर बरहवां रेन्ज पुत्र जगदम्बा प्रसाद पाठक उम्र करीब 53 वर्ष निवासी माधोकुन्ज पुराना कटरा थाना करनैलगंज जनपद प्रयागराज स्थाई पता ग्राम पठकौली थाना बीकापुर जनपद अयोध्या,अनूप शुक्ला पुत्र त्रिलोकी नाथ उम्र करीब 33 वर्ष निवासी पुरानी बाजार थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर,आजाद पुत्र मंगतराम चौहान उम्र करीब 27 वर्ष निवासी पुरानी बाजार रामलीला कमेटी थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर की उक्त घटना में संलिप्त होने व वन विभाग के बेस कीमतों वृक्षो के कटान कर उसे बेचने के जुर्म में कार्यालय बरहवा रेन्ज से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 03 अदद मोबाइल फोन VIVO T3X रंग भूरा, I PHONE, BLACK JONE व सैमसंग कीपैड फोन बरामद किया गया जिसका प्रयोग प्राथमिक विवेचना से घटना में प्रयुक्त होना पाया गया है।उल्लेखनीय है कि एवं वैज्ञानिक विधि,सर्विलांस से संकलित साक्ष्यों से भी अभियुक्तो की घटना में संलिप्तता होना पाया गया है।गिरफ्तार अभियक्तो को न्यायालय रवाना किया जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्तो से गहन पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगो का एक समूह है हम लोग वन विभाग के खैर के पेड़ो की अवैध कटान कर व उसे बाजार में ऊंचे दामों में बेंच देते है हम लोगो पिछले बीस वर्षों से इसी अवैध कार्य को कर रहे है और खैर की लकड़ियो को बाजार में बेंच कर ठीक ठाक धन अर्जित कर लेते है और उसी से अपनी शानो शोकत व अपने परिवार का भरण पोषण भी इसी से करते है।