हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा को नकलविहीन ढंग से संपन्न कराये जाने हेतु मजिस्ट्रेट नियुक्त
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर। जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट पवन अग्रवाल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी, 2025 से प्रारम्भ होकर 12 मार्च, 2025 को समाप्त होगी।परीक्षा को निष्पक्ष, निर्विघ्न, शान्तिपूर्ण एवं नकलविहीन ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है, जिसमें 03 जोनल मजिस्ट्रेट, 09 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 67 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गयी है, जो अपने-अपने कार्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करेंगें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।सभी जोनल,सेक्टर,स्टैटिक मजिस्ट्रेट आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण एवं नकलविहीन ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगें तथा सभी एसडीएम अपने-अपने तहसील क्षेत्रों में समस्त परीक्षा केन्द्रों की प्रभावी पर्यवेक्षण करेंगें तथा शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें। जनपद में परीक्षा को नकलविहीन एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट, (वि0/रा0) बलरामपुर को ओवर आल इन्चार्ज नियुक्त किया गया है।