किशोरी के साथ दुराचार, मौके पर पुलिस बल तैनात
1 min read
संवाददाता – के के यादव
सैदनपुर ,बाराबंकी।क्षेत्र के एक गांव में खेत जा रही किशोरी के साथ एक दूसरे समुदाय के युवक द्वारा जबरन दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गांव में पुलिसबल तैनात कर दिया है।कोतवाली बदोसराय के एक गांव में एक किशोरी पशुओं को खिलाने चारा के लिए खेत जा रही थी । गांव से दूर पहुंचते ही रास्ते में गांव का युवक सोनू उसे रास्ते में जबरन रोक कर खेत में जबरदस्ती खींच ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा जिसका विरोध करते हुए लड़की जब शोर मचाने की कोशिश करने लगी तो आरोपी युवक ने उसके मुंह में कपड़ा भरकर मुंह को बंद करके दुष्कर्म किया लड़की की हालत खराब होते देखकर आरोपी मौके पर छोड़कर भाग गया। पीड़िता ने अपने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दिया तो पीड़िता के पिता ने कोतवाली पुलिस को युवक के विरूद्ध शिकायती प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिसने आरोपी के विरूद्ध पास्को एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने गांव पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश देते हुए गांव में शांति बनाए रखने हेतु पुलिसबल तैनात कर दिया है।