ग्राम समाज की भूमि पर लगे काटे गए हरे भरे पेड़, जिलाधिकारी से शिकायत
1 min read
संवाददाता – के के यादव
बाराबंकी।थाना रामनगर क्षेत्र के एक गांव में ग्राम समाज की भूमि पर लगे वेस कीमती हरे भरे पेड़ों को काटे जाने के संबंध में ग्रामीण ने जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर जांच किए जाने की मांग किया है।मामला तहसील रामनगर क्षेत्र के राजस्व गांव नथुनापुर का है जहां पर गाटा संख्या 157, 158, 182 सरकारी अभिलेखों में खलिहान के रूप में दर्ज हैं जिसकी गाटा संख्या 157 व 158 पर ग्राम प्रधान व उनके पति कंधई लाल ने अपने निहित स्वार्थ के लिए 3 अदद आम, 1 गूलर, 2 अदद नीम, 8 अदद यूकेलिप्टस, 4 अदद अर्जुन, 3 अदद जंगली जलेबी गाटा संख्या 182 पर लगे 1 अदद गूलर, 4 अदद यूकेलिप्टस, 1 अदद नीम, 1 अदद बास कोट, 2 अदद बेर के पेड़ों को अपने निहित स्वार्थ के लिए कटवा कर करीब एक लाख रुपए की रकम को हड़प लिया है जिसके संबंध में जन सूचना अधिकार अधिनियम के तहत वन विभाग से सूचना भी मांगी गई थी जिसमें पेड़ों को कटवाए जाने की कोई अनुमति प्रदान न किए जाने की बात खुलकर आई थी इन्हीं सब बातों को लेकर ग्रामवासी अश्वनी कुमार पुत्र संजीव कुमार ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जांच कर कार्रवाई की जाने की मांग की है ।