फाइनल मुकाबले में पठान राइडर ने ट्राफी पर किया कब्जा
1 min read
रिपोर्ट – सुहेल खान
उतरौला (बलरामपुर) चांद औलिया मधपुर में चल रहे एस वन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पठान राइडर उतरौला ने जेपी टाइगर जुनेदपुर को दस विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम कर ली। मुख्य अतिथि डाक्टर अब्दुल रहीम सिद्दीकी ने विजेता टीम को ट्राफी व पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पूर्व खेले गए मैच में जेपी टाइगर जुनेदपुर ने टास जीतकर निर्धारित 10 ओवर भी नहीं खेल सकी और याहिया मलिक के शानदार गेंदबाजी के आगे 9.4 ओवर 33 रन पर पूरी टीम आल आउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी पठान राइडर उतरौला की टीम ने याहिया मलिक के 24 रन के बदौलत महज चार ओवर में टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया।याहिया मलिक 3 विकेट 24 रन मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द सीरीज जेपी टाइगर के खिलाड़ी मोहम्मद मैराज को चुना गया। इस मौके पर डाक्टर रहीम सिद्दीकी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल आयोजन से छुपी प्रतिभा बाहर निकल आती है। खिलाड़ियों को हार जीत नहीं बल्कि नियमित अभ्यास पर ध्यान देना चाहिए। आयोजक सद्दाम हुसैन शहजाद अहमद ने विजेता व उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। नसरुद्दीन सैफी अकरम खान सुहेल खान अफसर सिद्दीकी जैन खान सोनू सैफी शाहिद बब्बू खां आदि का सराहनीय योगदान रहा।