बम भोले के जयकारों से गूँजा शिवालय भक्तो की दिखी भारी भीड़
1 min read
संवाददाता पवन गुप्ता
सादुल्लानगर/बलरामपुर।सादुल्लानगर मुख्य बाजार मे स्थिति श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर मे महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भोले बाबा के जयकारों के साथ भक्तो ने जलाभिषेक किया मंदिर परिसर मे भारी भीड़ इकट्ठा रही मंदिर के पुजारी बड़े महाराज ने बताया की हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का पर्व विशेष महत्व रखता है यह उत्सव फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था इस अवसर पर शिव और पार्वती की भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की जाती है वर्ष भर में आने वाली 12 शिवरात्रियों में महाशिवरात्रि को सर्वाधिक महत्वपूर्ण मानी जाती है इस वर्ष यह पावन पर्व आज पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का उत्सव भी मनाया जाता है जगह-जगह शिव बारात का आयोजन किया जाता है यह दिन शिव भक्तों के लिए विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इस दिन भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है