महाशिवरात्रि पर्व पर किया गया प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
काफी संख्या में भक्तों ने शिव मंदिर सायडीह मदारा में जलाभिषेक व पूजा अर्चना कर किया प्रसाद ग्रहण
बलरामपुर।आज महाशिवरात्रि के अवसर पर सायडीह मदारा शिव मंदिर में जलाभिषेक व पूजा अर्चना सभी भक्तों ने किया और भक्तों ने माता पार्वती भगवान शंकर के बारे में बताया कि महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। महाशिवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र माना जाता है। इस दिन शिव और शक्ति का मिलन हुआ था। यानी इस दिन महादेव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। महाशिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव ने वैराग्य का त्याग कर वैवाहिक जीवन को अपनाया था। ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति भी महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव की पूजा अर्चना करता है और भगवान शिव के अभिषेक करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। साथ ही साथ भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद भी व्यक्ति को मिलता है। आज के दिन भगवान शंकर की बारात निकाली जाती है और जगह-जगह शिव मंदिर पर प्रसाद वितरण किया जाता है। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में रवि प्रताप सिंह द्वारा सायडीह में सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर विशाल सिंह, विनय सोनकर, नान बाबू वर्मा, शोभाराम समेत अन्य गण मान्य लोग मौजूद रहे।