Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

किसान मेला में जैविक खेती अपनाने पर दिया गया बल

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो गोण्डा

मनकापुर, गोण्डा।कृषि विभाग गोंडा के सौजन्य से सब मिशन आन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना अंतर्गत आज दिनांक 5 फरवरी 2025 दिन बुधवार को डा. सम्पूर्णानंद प्रेक्षाग्रह टाउन हॉल में जनपद स्तरीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घनश्याम मिश्रा जिला पंचायत अध्यक्ष ने किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने कृषकों से उद्यमी किसान बनने का आवाह्नन किया। उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर ने जनपद में कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना, दलहन तिलहन विकास, जैविक खेती आदि की जानकारी दी। डा. चन्द्रमणि त्रिपाठी अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र गोपाल ग्राम ने बसंतकालीन गन्ना बुवाई, डॉ राम लखन सिंह कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने बसंत कालीन उर्द, मूंग एवं मक्का की खेती, फसल अवशेष प्रबंधन, डा. हनुमान प्रसाद पांडे मृदा वैज्ञानिक ने मृदा परीक्षण एवं जैविक खेती, ममता त्रिपाठी गृह वैज्ञानिक ने कृषि उत्पादों का मूल्य संवर्धन, डॉ. डी.के. सिंह मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक इफको ने नैनो उर्वरकों का प्रयोग एवं महत्व, सुनील कुमार सिंह जिला गन्ना अधिकारी ने गन्ना की उन्नतशील प्रजातियां, रश्मि शर्मा जिला उद्यान अधिकारी ने एकीकृत बागवानी मिशन, प्रगतिशील कृषकों रविशंकर सिंह ने मोटे अनाजों का प्रसंस्करण, एसपी शर्मा ने आत्मनिर्भर खेती की जानकारी दी।शिवशंकर चौधरी उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी ने क्रॉप डिजिटल सर्वे, फार्मर रजिस्ट्री आदि की जानकारी दी। शीला देवी प्रगतिशील महिला कृषक ने महिला सशक्तिकरण पर गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री के प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा, डॉ. डीके श्रीवास्तव पशुपालन वैज्ञानिक, पारसराम भूमि संरक्षण अधिकारी, आरपीएन सिंह, मजहर हुसैन, प्रवीन कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव रोहित कुमार सिंह कमलेंद्र सिंह सहित प्रगतिशील कृषकों अकील अहमद, इरफान आदि ने उपस्थित रहकर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की। कृषि प्रदर्शनी में कृषि विभाग, कृषि रक्षा इकाई, लघु सिंचाई विभाग, गन्ना विकास विभाग, अवध जैविक कृषक उत्पादक संगठन, गोनार्द कृषक उत्पादक संगठन,वीआर समग्र जलवायु फल एवं औषधि शोध संस्थान वजीरगंज, चंबल केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, खेतान केमिकल्स आदि ने कृषि प्रदर्शनी में उन्नत कृषि तकनीक का स्टाल लगाकर कृषकों को खेती की जानकारी दी। किसान मेला के अवसर पर खेती में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील कृषकों जयप्रकाश तिवारी, एसपी शर्मा, रवि शंकर सिंह, शुक्ला प्रसाद शुक्ला, अनिल चंद्र पांडे, शिवकुमार मौर्य आदि को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.