सरकारी राशन की दुकान चयन को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत सचिव और नोडल अधिकारी, ग्राम प्रधान पर लगाया गंभीर आरोप
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला बलरामपुर। ग्राम सभा बरमभारी में कोटेदार के चयन को लेकर ग्रामीण हुए लामबंद उपजिलाधिकारी उतरौला को एक ज्ञापन देकर पुनः चुनाव कराए जाने की मांग की जिसमें ग्रामीणो के द्वारा आरोप लगाया गया कि बिना किसी सूचना के आधार पर सरकारी राशन की दुकान का चुनाव कराकर चयन किया गया है। जिसमें प्रत्याशियों का कहना कि ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव नोडल अधिकारी के मिलीभगत से यह चुनाव कराया गया है। नाराज ग्रामीणो ने कहा है कि सरकारी राशन की दुकान के चयन चुनाव में कुल चार प्रत्याशियों ने नामांकन किया था जिसमें शिवलाल यादव, भरत मिश्रा,जेदखान, गगगेश मिश्रा जिसमें प्रत्याशी गगगेश मिश्रा का पर्चा खारिज हो गया था। तीन प्रत्याशी कोटेदारी के चुनाव में प्रत्याशी बनाने गये थे। ग्रामीणो ने यह आरोप लगाया कि जब तीन ही प्रत्याशी बनाए गए थे तो अचानक कैसे चौथा प्रत्याशी का चयन हो गया जिससे चौथे प्रत्याशी अजीजुलरहमान के पक्ष में वोटरों को डरा धमकाकर जबरदस्ती वोट डालने को कहा गया जिससे ग्रामीणों का आरोप है कि नोडल अधिकारी ने खुद अपने हाथों से वोट डाला है। ग्रामीणों ने नोडल अधिकारी और पंचायत सचिव कि भूमिका पर सवालियाई निशान खड़ा किया है अब ग्रामीणो ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी उतरौला और विकास खण्ड अधिकारी उतरौला को ज्ञापन दिया है जिससे सभी प्रत्याशियों और ग्रामीणो ने इस चुनाव का विरोध करते हुए कहा कि कोटेदारी का चयन दूबारा कराया जाए और नाराज़गी जताई। इस अवसर पर उपस्थित रहे लोग जमुरता,सोहरता, सफीकुननिशा,तशरिफुननिशा, मुख्तार, हरीराम, हफीज, शान्ति, केलाशवती, आशिक अली, मानती, गुलाम मोहम्मद, मंजू, संतोष, सहित सेकंडों लोगों ने इस चुनाव का खंडन व विरोध किया।