अज्ञात चोरो ताला तोड़कर नकदी और सोने चांदी के जेवरात सहित लेकर हुए फरार
1 min read
संवाददाता – ब्यूरो बलरामपुर
सादुल्लानगर/बलरामपुर।स्थानीय क्षेत्र के सादुल्लानगर(गुमा फातिमाजोत) में तीन घरों से लाखों के जेवर नगदी पर अज्ञात चोरो ने हाथ साफ किया।महिला के घर में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने घर का ताला तोड़कर नकदी और सोने चांदी के जेवरात सहित खाद्यान्न व अन्य सामान पर हाथ साफ किया है।”पीडित महिला रेशमा पत्नी नफीस अहमद ने बताया कि अपने बेटी को लेकर डिलीवरी के लिए गौरा चौकी शहर मेडिकल सेंटर डॉक्टर कादिर के यहां गयी थी। बेटी को लेकर अस्पताल में भर्ती थी। गुरूवार को वापस घर पहुंची तो घर का ताला टूटा था अज्ञात चोरों द्वारा मेरे घर में घुसकर मेरा व मेरी दी बेटियों का सारा जेवर(200 ग्राम सोने का, एक किलो चांदी) एवं नगद दस ह्जार रुपये एवं 30 किलो चावल गायब था।”पीड़ित महिला,रेशमा पत्नी नफीस अहमद, ग्राम गूमा फातिमाजोत की निवासी हैं।सुरेश कुमार ने बताया कि हमारा बर्तन विस्तर व कपड़ा चोरी हुआ है, और सुफियान ने बताया कि हमारा भी थोड़ा बहुत समान चोरी हुआ है ।
“इस घटना से स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है।थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।