पुलिस टीम ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलाया अभियान
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
आम-जन को यातायात के प्रति किया गया जागरूक
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी यातायात मय टीम द्वारा झारखंडी से पीपल तिराहा आदि स्थानों पर अतिक्रमण हटाया गया तथा तीन सवारी,बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई की गई। इस दौरान दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने, वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिये जागरुक भी किया गया। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों की पुलिस द्वारा भारी पुलिस बल द्वारा जनपद के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गस्त कर सड़कों के किनारे अवैध रूप से पटरियों पर अतिक्रमण किये हुए दुकानो को हटवाया गया तथा भविष्य में अतिक्रमण करने पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई।यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गयी। दो पहिया वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने, वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही भी की गई। इस दौरान यातायात नियमों का पालन करने के लिये जागरुक भी किया गया।