जज एनजीटी अफरोज अहमद की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
ग्राम स्तर पर हो पर्यावरण कमेटी का गठन – जज एनजीटी
सुआव नदी के जीर्णोद्धार के प्रयास एवं नगर पालिका बलरामपुर में एमआरएफ सेंटर हेतु भूमि उपलब्धता की जज एनजीटी ने किया सराहना
बलरामपुर।सदस्य,जज एनजीटी अफरोज अहमद की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक संपन्न हुई।इस दौरान डीएम पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार मौजूद रहें।बैठक में सदस्य ,जज एनजीटी द्वारा नगर निकायों में सॉलिड वेस्ट , लिक्विड वेस्ट , प्लास्टिक वेस्ट , इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट, बायोमेडिकल वेस्ट , सीवेज ट्रीटमेंट आदि के निस्तारण का जायजा लिया गया एवं आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बलरामपुर ने बताया कि जनपद में एमआरएफ सेंटर के लिए भूमि उपलब्ध हो गई है, शीघ्र ही एमआरएफ सेंटर संचालित कर दिया जाएगा। जज एनजीटी द्वारा जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की गई।सुआंव नदी के जीर्णोद्धार के जिला प्रशासन के प्रयासों की भी जज एनजीटी द्वारा सराहना की गई , उन्होंने कहा कि सुआंव नदी के जीर्णोद्धार से नदी के जोन में आने वाले कई पोखरो एवं तालाबों के भरने से जल स्तर बढ़ेगा एवं बाढ़ नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।उन्होंने कहा कि सुआंव नदी के एक्टिव फ्लड जोन में कोई पक्का निर्माण न हो , कृषकों को खेती के लिए किसी प्रकार की मनाही नहीं होगी।उन्होंने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए ग्राम स्तर पर भी पर्यावरण कमेटी गठित किए जाने का सुझाव दिया।इस दौरान उन्होंने वृक्षारोपण के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त, डीएफओ , एडीएम न्यायिक , सम्मान अफरोज , मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।