Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत पर परिजनों का हंगामा, हाईवे जाम, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो गोण्डा

छपिया (गोंडा)। थाना क्षेत्र के धानेपुर गांव निवासी युवक शुभम भारती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद शुक्रवार को परिजनों ने ग्रामीणों और रिश्तेदारों के साथ मसकनवा–मनकापुर–बभनान हाईवे पर दो घंटे तक जाम लगा दिया। परिजन युवक की मौत को हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या बता रहे हैं। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।शुभम के पिता तुलाराम भारती के मुताबिक, चार जून की रात शुभम गांव की ही युवती शिवानी के साथ सैदनपुर स्थित एक रिश्तेदार के यहां शादी में गया था। लौटते समय मसकनवा चौकी क्षेत्र के चांदनी चौक के आगे मुख्य सड़क पर शिवानी और उसके भाई राज भारती ने मिलकर शुभम की हत्या कर दी और शव सड़क किनारे फेंक दिया।घटना की जानकारी मिलने पर गांव के कपूर चंद्र मौके पर पहुंचे, जबकि निरहू और पवन नामक ग्रामीणों ने शुभम को गंभीर हालत में सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना से आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार सुबह शव को ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखकर मसकनवा गांव के पास हाईवे पर धरना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही एसओ छपिया संजीव वर्मा, चौकी प्रभारी मसकनवा तेज नारायण गुप्ता मौके पर पहुंचे, लेकिन परिजन नहीं माने। बाद में एसडीएम मनकापुर अवनीश त्रिपाठी, सीओ सिटी आर.के. सिंह, नायब तहसीलदार चंदन जायसवाल और इंस्पेक्टर मनकापुर मनोज पाठक मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर जाम समाप्त हुआ।करीब दो घंटे तक चले इस जाम के कारण मसकनवा–बभनान मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.