Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

लोधेश्वर महादेवा मेला में पेयजल संकट

1 min read

स्वास्थ्य विभाग ने मेला में फॉगिंग ब्लीचिंग पाउडर नही डलवाया

रिपोर्ट- शैलेन्द्र सिंह पटेल

महादेवा, बाराबंकी। तहसील रामनगर स्थित लोधेश्वर महादेवा मेला में शुद्ध पेयजल की समस्या दिख रही है।मेला में पीने लायक शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं दिख रही है। पेय जल संकट लोधेश्वर महादेवा में बना हुआ है।आरो प्लांट अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।पानी की टंकी खराब पड़ी है। नल की टोटिया से पानी सालों से नही निकला है।सावन का मेला चल रहा है।लोग चिलचिलाती गर्मी में प्यासे इधर उधर भागते रहते है।लेकिन संबंधित अधिकारी नलकूप विभाग के आंख मूंद कर सो रहे है।मेला परिसर में हैंड मार्का का लगा नल बालू दे रहा है।मंदिर परिसर में लगा आरो प्लांट सेल्टर खराब जिम्मेदार जानकर भी अनजान बने हुवे है।वही मेला परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है।लेकिन स्वास्थ कर्मियों के द्वारा मेला परिसर में ब्लीचिंग पाउडर, फॉगिंग नही कराई गई है।संबंधित अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुवे है।मेला में घुमंतू मवेशी गायों को पकड़कर गौशाला में नही पहुंचाया गया है।जबकि जिलाधिकारी ने तहसील रामनगर के जनसभागार में मीटिंग कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे की मेला में सभी अधिकारी अपनी कमर कस लें।लेकिन अधिकारी कर्मचारी खुलेआम जिला अधिकारी के आदेशों को ताख़ में रख रहे है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.