ड़ॉ सोनेलाल पटेल जी की 73 वीं जयंती के उपलक्ष में 21000 पेड़ लगवाने का कार्यक्रम जारी
1 min readरिपोर्ट- शैलेन्द्र सिंह पटेल
हैदर गढ़, बाराबंकी। परम् पूज्य डॉ. साहब श्री सोनेलाल पटेल जी की 73वीं जयंती के उपलक्ष्य में 21000 पेड़ लगवाने का कार्यक्रम जारी आज पांचवी खेप के पेड़ बसंतपुर तेजवापुर पंचायत ककरी ग्राम सभा छंदरौली पंचायत पहुंची जिला उपाध्यक्ष कैलाश पटेल जिला सचिव गिरिजाशंकर वर्मा जिला महासचिव ओम प्रकाश वर्मा किसान मंच जिला अध्यक्ष रमाकांत पटेल किसान मंच जिला सचिव मुन्ना लाल पटेल विजय किशोर वर्मा धर्मानंद वर्मा आदि लोगों ने मिलकर पौधों को हर पंचायत में पहुंचाया गया।