Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव हेतु पोलिंग पार्टी होगी रवाना

1 min read

3 प्रधान पद हेतु 4 अगस्त को होंगे उपचुनाव,05 अगस्त को मतगणना

रिपोर्ट=राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर |त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के तहत 4 अगस्त को रिक्त 03 प्रधान पद हेतु चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए पोलिंग पार्टियां विकास खंड कार्यालय से मतदान स्थल के लिए रवाना हुई।प्रधान पद हेतु विकासखंड हरैया सतघरवा के ग्राम पंचायत हिंडुलीकला में(तीन उम्मीदवार) कुल 1,999 मतदाता उम्मीदवार चुनेंगे ।विकासखंड तुलसीपुर में ग्राम पंचायत रूपनगर में(दो उम्मीदवार) कुल 1036 मतदाता उम्मीदवार चुनेंगे।विकास खंड रेहरा बाजार में ग्राम पंचायत जाफरपुर (चार उम्मीदवार) में 1570 मतदाता उम्मीदवार चुनेंगे।तीन प्रधान पद हेतु मतगणना संबंधित विकास खंड कार्यालय में 5 अगस्त को की जाएगी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.