मारपीट व मोबाइल तोड़ने आदि मामले में चार के लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
1 min readरिपोर्ट=ब्यूरो चीफ गोंडा
परसपुर, गोण्डा । थाना क्षेत्र के ग्राम अभईपुर निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने चार लोंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अभईपुर डीहा निवासी मस्तराम लोनिया पुत्र नानमून लोनिया ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बुधवार को विवादित जमीन में छप्पर रखने के विवाद को लेकर विपक्षीगणों ने गाली-गलौज करते हुए लाठी डण्डा से मारने पीटने लगे। जहां हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोंगों ने पहुंचकर बीच-बचाव कराया। वहीं जाते समय मोबाइल तोड़कर नुकसान कर दिया, तथा जिनसे मारने की धमकी देते हुए चले गये। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर उसी गांव के निवासी हनुमान लोनिया, अतुल लोनिया, लल्लाराम लोनिया व यादवराम लोनिया के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मारपीट मामले को लेकर विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।