Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

गणेश प्रतिमा का विसर्जन हर्षोल्लास के साथ बलुआ घाट पर किया गया

1 min read

रिपोर्ट =राम चरित्र वर्मा

गाजे-बाजे के साथ निकला विसर्जन जुलूस खूब उड़े अबीर गुलाल

रेहरा बाजार।जनपद बलरामपुर उतरौला तहसील क्षेत्र में पिछले दस दिनों से चल रहे गणपति पूजन का कार्यक्रम प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ भक्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ वाद्य यंत्रों तथा भक्तिपूर्ण संगीत की धुनों पर नृत्य करते युवा तथा किशोर देवाधि देव गणपति के विसर्जन जुलूस में शामिल हुए दोपहर बाद ग्रामीण क्षेत्र के लगभग सभी स्थानों पर स्थापित मूर्तियां बलुआ घाट के निकट वाले दास कुट्टी के मन्दिर पर एकत्र हुई वहां से शोभायात्रा निकलकर बलुआ घाट की ओर रवाना हुई। बलुआ नदी पर विधि विधान के साथ गणपति बप्पा अगले बरस तू जल्दी आ आने के अनुरोध के साथ प्रतिमाएं विसर्जित की गई। श्रद्धालुओं के जलपान के लिए जगह जगह पेयजल और भंडारे की व्यवस्था की गई थी जुलूस को सकुशल संपन्न कराने में पूर्व प्रधान धर्म प्रकाश चौहान, राजकुमार चौहान, जागेश्वर प्रसाद वर्मा,कप्तान वर्मा कोषाध्यक्ष, अशोक कुमार वर्मा, अन्नू चौहान, रामू पंडित, महेश यादव,मजनू आदि का विशेष योगदान रहा ।विसर्जन जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा रहा जनपद के थाना रेहरा बाजार की पुलिस फोर्स व चौकी हुसैना बाद के पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.