दशहरा का पर्व बड़े धूम धाम से हुआ संपन्न भक्तो की आस्था बारिश पर पड़ा भारी
1 min readरिपोर्ट -पवन गुप्ता
सादुल्ला नगर /बलरामपुर। जनपद बलरामपुर के थाना सादुल्ला नगर क्षेत्र मे दशहरा का त्यौहार बड़े धूम धाम से भगवान श्री राम एवं लक्ष्मण की सुन्दर झांकी के साथ भगवान श्री राम द्वारा असत्य पर सत्य की विजय के शब्दों को चरितार्थ करते हुए रावण का वध किया उसके उपरांत सादुल्ला नगर बाजार एवं आस पास ग्राम सभा के क्षेत्रो से देवी माँ की मूर्ति विसर्जन के लिए भक्तो का एक विशाल जन समूह झमाझम बारिश मे देवी माँ के जयकारों के साथ भक्ति गीतों पर डी जे की धुन पर नाचते हुए अपने आप को भक्ति मे समर्पित करके नगर भ्रमण करते हुए श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर से चलकर हनुमानगढ़ी तिराहा,मुबारक मोड़, गूमा तिराहा होते हुए बड़ी संख्या मे भक्तो ने मूर्ति विसर्जन करने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व मे सब इंस्पेक्टर दीनानाथ सागर,कांस्टेबल विनीत पांडे, अमरजीत यादव आदि भारी संख्या मे पुलिस बल की उपस्थिति मे अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान किये