थाना श्रीदत्तगंज पुलिस द्वारा 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
श्रीदत्त गंज/बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी सदर ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्रीदत्तगंज विपुल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उप निरीक्षक फजलेहक उस्मानी के द्वारा दिनांक 28.10.2022 समय 14.50 बजे अभियुक्त मो0इजहार पुत्र मोहम्मद अकरम निवासी ग्राम रूखी मझारी अन्सारी टोला थाना श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर को गुप्तारडीह पुलिया के पास वहद ग्राम रूखी मझारी से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, पकड़े गये अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया।