Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

एक इनमिया को आखिर क्यों नही पकड़ सके कोतवाल पंकज सिंह

1 min read

रिपोर्ट-अशहद आरिफ

गोंडा। शहर से सटे ग्राम पंचायत ईमलिया गुरूदयाल के शिवनगर में हुए तिहरे हत्याकांड के आरोपित अशोक कुमार निवासी धानीखेड़ा थाना बीघापुर जिला उन्नाव के ऊपर अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। जब ये हत्या हुई थी तब नगर कोतवाल पंकज सिंह थे और एक साल लगभग होने को आ गए है लेकिन अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नही कर पाई नगर कोतवाली की पुलिस, अभी हाल ही में गोण्डा पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर तत्कालीन नगर कोतवाल व मौजूदा समय में मीडिया सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर पंकज सिंह को निलंबित कर दिया है। शहर के बहराइच रोड स्थित आशाराम बापू आश्रम में किशोरी की हत्या के मुकदमे के विवेचक रहे तत्कालीन नगर कोतवाल पंकज सिंह काफी दिनों से सुर्खियों में थे। किशोरी की हत्या के मामले में कोतवाल के साथ ही एसपी भी पिछले दिनों हाईकोर्ट में तलब किए गए थे। हाईकोर्ट ने किशोरी की हत्या की तफ्तीश से जुड़े सवाल किए तो एसपी की तबीयत भी बिगड़ गई थी। माना जा रहा है कि इसी मामले में पंकज सिंह पर निलंबन की कार्रवाई हुई है। लेकिन मामला यही खत्म नही होता है, आखिर अभी तक हत्या की गुत्थी क्यों नहीं सुलझा पाए कोतवाल पंकज सिंह क्या निलंबित तक की ही कार्यवाही सीमित रहेगी या आगे बढ़ेगी।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.