Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जनपद खीरी में सड़क सुरक्षा यातायात माह नवंबर 2022 के अंतर्गत की गई कार्यवाही

1 min read

रिपोर्ट – ब्यूरो-लवकुश वर्मा

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी, श्री संजीव सुमन के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के अंतर्गत तीन सवारी, बिना हेलमेट, बिना बीमा, मॉडिफाई साइलेंसर एवं प्रेशर हॉर्न के वाहन चलाने पर शहर स्थित नौरंगाबाद चौराहा, सौजन्या, गुरु गोविंद सिंह चौक, धर्मशाला पर यातायात के टीएसआई श्री संजीव तोमर आरक्षी यातायात बीवन राज, पंकज वर्मा, सत्य प्रकाश एवं जैनेंद्र शर्मा के साथ चेकिंग की गई एवं आम जनमानस को यातायात नियमों के बारे में म्यूजिक के माध्यम से एवं पंपलेट देकर जानकारी एवं जागरूक किया गया तथा बताया गया कि आए दिन सड़क हादसे होते हैं जिसमें लोगों की जान चली जाती है इसका सबसे प्रमुख कारण यातायात नियमों की जानकारी ना होना या जानकारी होने के बाद भी उसका पालन ना करना है दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें ट्रक, ट्रैक्टर डबल ट्राली पर गन्ना आदि ओवर हाइट कर परिवहन ना करें, वाहन चलाते समय हेलमेट सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें भीड़भाड़ वाले स्थानों पर वाहन को निर्धारित गति में चलाएं नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें स्टंट बाइकिंग से बचे हैं काली फिल्म, मॉडिफाई साइलेंसर, हूटर, प्रेशर हॉर्न का प्रयोग ना करें गलत दिशा में ना चले इस तरह यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होगी तथा लोग सुरक्षित रहेंगे साथ ही रोड के किनारे अपने वाहन आदि ना खड़ा करें, ट्रैक्टर ट्रॉली लोडर पिकअप पर यात्रा न करें।

  यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों एवं वाहनों के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत 07 बुलेट के मॉडिफाई साइलेंसर को निकलवाया गया व 05 वाहनों के प्रेशर हॉर्न खुलवाया गया, कुल 178 वाहनों का चालान व 02 वाहन  सीज किए गए हैं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.