Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

अपना दल एस जनपद उन्नाव में की बैठक

1 min read

(रिपोर्ट-शैलेन्द्र सिंह पटेल )

उन्नाव। अपना दल एस जनपद उन्नाव के जोन प्रभारियों एवं जोन अध्यक्षों की सनीक्षा बैठक समय लगभग 12:00 बजे सिविल लाइन स्थिति निरीक्षण भवन उन्नाव में की गई। बैठक की अध्यक्षता बौद्धिक मंच के प्रदेश महासचिव हरीशंकर भाई पटेल ने की । बैठक की समीक्षा लेने पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में कार्यवाहक प्रदेश सचिव आदरणीय शिव मोहन पटेल एवं साथ में अपना दल एस के युवा नेता रायबरेली जनपद के जिला महासचिव सत्येंद्र पटेल भी उपस्थित रहे। बैठक में सदस्यता अभियान के तहत वितरित की गई रसीदों का जोन प्रभारियों द्वारा लगभग ₹67000 (सरसठ हजार रुपए)जमा किया गया तथा शेष बची रसीदों का लेखा जोखा एवं धनराशि जल्द से जल्द जमा करने लिए आगाह किया गया। कार्यवाहक जिला अध्यक्ष अमरेश पटेल ने कहा कि जिन प्रभारियों ने अभी तक कोई धनराशि नहीं जमा की है वह बहुत जल्द अपनी रसीदें इकट्ठा करके जमा करने का काम करें व शेष बची रशीदो को वापस कर दें तथा सभी कार्यकर्त्ता तन मन से नगर निकाय चुनाव की तैयारी में लग जाए। समीक्षा बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष डॉ राजेश पाल ने किया। बैठक में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक मंच जिला अध्यक्ष वसीरजा , जिला अध्यक्ष महिला मंच साधना पटेल , युवा नेता विनोद पाल एडवोकेट, जिला अध्यक्ष लोक कल्याण मंच कल्यान सिंह लोधी, मनोज पटेल विधानसभा अध्यक्ष भगवंत नगर, धर्मेंद्र वर्मा विधानसभा अध्यक्ष सदर उन्नाव, संतोष पाल, बंसीलाल अर्कवंशी जिला उपाध्यक्ष लोक कल्याण मंच, कुंवरपाल, बलबीर पटेल, ओमकार मौर्य , ओम प्रकाश पाल आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.