सी एच सी मथुरा नगर के शौचालयों में फैला गंदगी का साम्राज्य
1 min readरिपोर्ट – अयोध्या मंडल ब्यूरो ललित चतुर्वेदी
टिकैतनगर, बाराबंकी। एक ओर सरकार स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार करने के लिए काफी प्रयासरत दिखाई दे रही है वही एक सीएचसी के शौचालयों में फैली गंदगी शासन की सफाई व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रही है ।
विकासखंड दरियाबाद अंतर्गत सीएचसी मथुरा नगर में गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है यहां के शौचालय गंदगी से पटे पड़ें हुए निष्प्रयोज्य साबित हो रहे हैं जिससे स्टाफ के अलावा आने वाले मरीजों को शौच जाने में काफी दिक्कतें आ रही है जबकि सरकार साफ सफाई व्यवस्था का स्वच्छ भारत मिशन के तहत सपना साकार करने के लिए काफी प्रयासरत दिखाई दे रही है वही यहां पर फैली गंदगी शासन की सफाई व्यवस्था को मुंह चढ़ा रही है।