विशंभरपुर के कोटेदार पर राशन वितरण में ग्रामीणों ने लगाया अनियमिता का आरोप
1 min readरिपोर्ट -अमर प्रताप वर्मा
सादुल्लाह नगर /बलरामपुर।विकास खण्ड रेहरा बाज़ार के ग्राम सभा विशंभर पुर के कोटेदार पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की है ग्राम वासी फूलचंद यादव गुरदास, राम सागर, तिवारी वर्मा ,राम सवेरे, अजय कुमार, रहमत अली, नूर मोहम्मद, लक्ष्मी देवी, रूपा देवी, रीना देवी ,कमलावती, शाहजहां फूल बानो आदि ग्रामीणों ने बताया कोटेदार के पुत्र व परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा राशन वितरण किया जाता है कोटेदार कार्डधारकों से वितरण से पूर्व मशीन पर अंगूठा लगवा लिया जाता है एक सप्ताह राशन के लिए दौड़ाया जाता है वितरण तिथि समाप्त होने पर कहा जाता है कि राशन समाप्त हो गया अगले महीने मिलेगा।अगले महीने राशन के लिए जाने पर पिछले माह का राशन माँगने पर कोटेदार परिवार के सदस्यों द्वारा अभद्रता की जाती है फर्जी सरकारी कार्य में बाधा डालने के फर्जी मुकदमें फंसाने की धमकी दी जाती है कोटेदार द्वारा कहा जाता है कि अंगूठा लग चुका है पिछले माह का राशन नहीं मिलेगा अंगूठा लगाने के बाद तुम लोग मेरा कुछ नहीं कर सकते
इतना ही नहीं प्रति युनिट पर एक किलो राशन कम देकर निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा लिया जाता है
कार्ड धारकों ने विशंभर पुर कोटेदार द्वारा राशन वितरण में मनमानी व अनियमितता की जाँच कर कार्यवाही की मांग जिलाधिकारी से की है ग्रामीणों ने मांग की हमारे ग्राम सभा में पुराने कोटेदार को बहाल किया जाए या फिर कोटा का चयन किया जाए।जब इस सम्बन्ध में आपूर्ति अधिकारी उतरौला से जानकारी करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र से बाहर बताया।