योगी सरकार का गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा हवा हवाई
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
जमीनी हकीकत देखने से खुल रही पोल, सड़क में गड्ढा या गड्ढे में सड़क, बड़े बड़े गड्ढों युक्त सड़के बयां कर रही हकीकत
कटरा बाजार गोंडा। वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की दुबारा सरकार बनते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले जून माह तक सड़कों को गड्ढा मुक्त कराए जाने की घोषणा की थी। लेकिन सड़के गड्ढा मुक्त ना होने पर बीच-बीच में भी फरमान जारी करके सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की 30 नवंबर अंतिम तारीख निर्धारित की गई थी जो बीत भी चुकी लेकिन आज तक सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो सकी। जिससे प्रदेश सरकार का गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा हवा हवाई साबित हो रहा है। वहीं जनता के गड्ढा मुक्त सड़कों के मंसूबों पर पानी फिर गया।आपको बता दें कि जनपद की तो छोड़िये कटरा बाजार विधानसभा क्षेत्र में ही पहाड़ापुर से कटरा बाजार के बीच में मुख्य सड़क से जुड़ी विभिन्न सड़कों/संपर्क मार्गों को धरातल पर देखा जाए तो पता चलता है कि सड़क में गड्ढे हैं अथवा गड्ढों में सड़क है। कटरा बाजार क्षेत्र के कई स्थानों पर रियालिटी चेक की गई तो उसमें जो परिणाम सामने आया वह काफी निराशाजनक था। यहाँ कई सडकें गड्ढा ‘मुक्त’ नहीं गड्ढा ‘युक्त’ मिलीं। आइये जानते हैं कि क्षेत्र में सड़कों का हाल कैसा है। क्षेत्र में कर्नलगंज- कटरा बाजार मुख्य सड़क से पहाड़ापुर से डुड़ही असरना और बरांव तक जाने वाली सड़क तथा पहाड़ापुर से डुड़ही असरना और बरांव होते हुए बहराइच को जोड़ने वाली सड़क पर जगह बड़े बड़े गड्ढों और नुकीले पत्थरों के साथ उजड़ी पड़ी गिट्टियों का नजारा साफ देखा जा सकता है जिसकी मरम्मत अभी तक नहीं हुई है जो सरकार व जिम्मेदार अधिकारियों के दावे की पोल खोल रहे हैं और मरम्मत की आस लगाए हैं। जिसकी क्षेत्रीय जिम्मेदार लोगों और अधिकारियों द्वारा जानबूझकर अनदेखी की जा रही है। इसी के साथ अनेकों स्थानों पर सड़क ने बड़े गड्ढों का रूप ले लिया है। जिसके चलते राहगीरों,स्कूली बच्चों,वाहन चालकों को काफी परेशानियों के साथ ही छोटे-बड़े वाहन पलटने और दुर्घटनाओं का भय बना रहता है। इसके बावजूद सभी सड़कों को धरातल पर वास्तव में गड्ढामुक्त कराकर सही कराए जाने की जहमत नहीं उठाई गई है। जिसकी वजह से राहगीरों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा गड्ढा मुक्त सडक़ों का कार्य कागजों पर भले ही हुआ हो लेकिन धरातल पर वह नजर नहीं आ रहा है और जमीनी हकीकत कुछ और ही नजर आ रही है। बताते चलें कि धरातल पर काम नहीं दिखने के चलते प्रदेश सरकार का गड्ढा मुक्त सडक़ों का दावा हवा हवाई तो साबित हुआ ही है वहीं जनता के गड्ढा मुक्त सड़कों के अरमानों पर पानी फिर गया है। आम जनता प्रदेश सरकार द्वारा किए गए गड्ढा मुक्त सडक़ों के वायदे और दावों को खोखला बता रही है। वहीं इस संबंध में क्षेत्र के अजय श्रीवास्तव सामाजिक कार्यकर्ता, आॅटो चालक सलीम अहमद एवं राहगीर लवकुश यादव सहित अनेकों लोगों ने हकीकत बयाँ करते हुए कहा कि क्षेत्र की सड़कों ने बड़े गड्ढों का रूप ले लिया है और अभी तक कोई मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया है। जिसके चलते राहगीरों,स्कूली बच्चों,वाहन चालकों को काफी परेशानियों के साथ ही छोटे-बड़े वाहन पलटने और दुर्घटनाओं का भय बना रहता है। इसके बावजूद सभी सड़कों को धरातल पर वास्तव में गड्ढामुक्त कराकर सही कराए जाने की जहमत नहीं उठाई गई है। जिसकी वजह से राहगीरों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।