गाजी क्लॉथ हाउस का भव्य उद्घाटन,सपा नेता परवेज उमर की उपस्थिति में संपन्न
1 min read
संवाददाता – पवन गुप्ता
सादुल्लाहनगर/बलरामपुर।स्थानीय क्षेत्र के लिए आज का दिन बेहद खास है।क्योंकि हमारे क्षेत्र को एक नई और भव्य पहचान मिली है। हम बात कर रहे हैं गाजी कलाथ हाउस फिरोजपुर की। जिसका आज शानदार उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ।गाजी क्लॉथ हाउस फिरोजपुर के उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी, और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि का नाम सपा नेता/पूर्व प्रत्याशी उतरौला विधानसभा परवेज उमर ने फीता काट कर किया।”यह हमारे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। गाजी क्लॉथ हाउस फिरोजपुर न केवल एक भव्य संरचना है। बल्कि यह हमारे समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को भी दर्शाता है।”प्रो० ग्राम प्रधान मोहम्मद जाफर ने बताया कि “हमने यह सपना देखा था कि हमारे क्षेत्र में एक ऐसा स्थान हो।जंहा क्षेत्र वासियो को कपड़ा खरीदने के लिए मनकापुर या गोण्डा जाना पड़ता था ।लेकिन अब हमे अपने ही बजार फिरोजपुर में मिल जाए। आज वह सपना पूरा हुआ है, और हमें खुशी है कि क्षेत्रवासियों को यह तोहफा दे सके।”स्थानीय निवासी खालिद अहमद डाक्टर इरशाद ,सरवन वर्मा,खालिद,इमरान,अजय,मनोज आदि ने बताया कि अभी तक हम लोगो को कपड़ा खरीदने के लिए हम लोगो को मनकापुर या गोण्डा जाना पड़ता था।लेकिन अब हमे अपने ही बाजार फिरोजपुर में मिल जाएगा।