पुलिस टीम ने 3 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो बलरामपुर
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक जनपद बलरामपुर विकास कुमार द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक ललिया बृजानंद सिंह के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 17/02/2025 को उप निरीक्षक प्रतीक पांडेय द्वारा मामला संख्या 2032/24/97 धारा 352,504,506 भादवि0 से संबंधित वारंटी रक्षाराम पुत्र नानमून निवासी गोकुली थाना ललिया जनपद बलरामपुर, व मामला संख्या 2032/24/97 धारा- 4/25 A ACT से संबंधित वारंटी रामकुमार उर्फ कुमरे पुत्र रामतीरथ खटिक निवासी गोकुली वीरपुर थान ललिया जनपद बलरामपुर व मामला सं0 62/24/11 धारा 457, 380, 411 भादवि० थाना ललिया जनपद बलरामपुर से संबंधित वारंटी वंशीलाल पुत्र नानमून निवासी गोकुली वीरपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।