ऑल इंडिया होम्योपैथिक रिसर्च समिट 5 में उतरौला के लाल ने बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
1 min read
रिपोर्ट – ब्यूरो बलरामपुर
उतरौला (बलरामपुर) गोवा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरती पर 16 अगस्त 2025 को “ऑल इंडिया होम्योपैथिक रिसर्च समिट 5” का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह अवसर न केवल देश और दुनिया के लिए चिकित्सा जगत की उपलब्धियों का उत्सव रहा बल्कि उतरौला तहसील के लिए भी गर्व का विषय बना। इस कार्यक्रम में उतरौला क्षेत्र के ग्राम पंडित डीह बंजरिया, थाना गैंड़ास बुजुर्ग, तहसील उतरौला, जनपद बलरामपुर के निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. अरविंद मिश्रा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की खास बात यह रही कि क्रिकेट जगत की दो दिग्गज हस्तियां ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली और भारत के लीजेंड्री क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने संयुक्त रूप से डॉ. अरविंद मिश्रा को सम्मानित किया। इस सम्मान ने न केवल क्षेत्र का नाम रोशन किया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि चिकित्सा और खेल दोनों ही क्षेत्र समाज को नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान करते हैं।
इस अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन बर्नेट होम्योपैथिक प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. नीतिश चंद्र दुबे द्वारा किया गया। दूबे ने इसे “होम्योपैथिक महाकुंभ” की संज्ञा देते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य होम्योपैथी को विश्व स्तर पर नई पहचान दिलाना है। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि होम्योपैथिक डॉक्टरों की मेहनत और लगन ही है, जिसके कारण आज यह चिकित्सा पद्धति विश्वभर में लोकप्रिय हो रही है।समिट में देश-विदेश के नामचीन होम्योपैथिक चिकित्सक एकत्र हुए। इस मंच पर होम्योपैथी से जुड़ी नवीनतम शोध, अनुभव और चिकित्सा पद्धतियों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी विशेषज्ञों ने माना कि आने वाले समय में होम्योपैथी स्वास्थ्य सेवाओं का और भी महत्वपूर्ण हिस्सा बनेगी।कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए लोकप्रिय गायक अल्ताफ राजा ने भी अपनी प्रस्तुति दी, जिससे पूरा माहौल संगीतमय हो गया। वहीं, केंद्रीय होम्योपैथिक अध्यक्ष राम सिंह (गुरुदेव) ने अपने आशीर्वचन से चिकित्सकों का उत्साह बढ़ाया और कहा कि इस तरह के आयोजन समाज और चिकित्सा जगत दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं।इस भव्य आयोजन के सफल संचालन के बाद बर्नेट होम्योपैथिक प्राइवेट लिमिटेड की पूरी टीम और इसके आयोजक डॉ. नीतिश चंद्र दुबे को क्षेत्र के लोगों एवं उपस्थित महान चिकित्सकों ने हार्दिक धन्यवाद दिया। डॉ. अरविंद मिश्रा के सम्मान ने न केवल उनके परिवार और क्षेत्र का गौरव बढ़ाया, बल्कि यह भी साबित किया कि मेहनत और सेवा का मार्ग हमेशा सम्मान की ओर ले जाता है।गोवा की धरती पर आयोजित “ऑल इंडिया होम्योपैथिक रिसर्च समिट 5” ने उतरौला तहसील को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान दिलाई है। यह आयोजन निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगा।इस उपलब्धि पर डा०एस के पाण्डेय, राजन गुप्ता, प्रधान अमित मिश्रा, राधेश्याम पाण्डेय, विनय कुमार गुप्ता, डॉ गुलाम मोहम्मद अंसारी आदि ने बधाई दी है।