अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
रेहरा बाजार/बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश चौहान थाना रेहरा बाजार बलरामपुर के नेतृत्व में प्रदेश स्तर पर अवैध ड्रग्स एवं अवैध शराब/हुक्काबार की रोंकथाम विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक- 29.08.2022 को थाना रेहरा बाजार पुलिस द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्र से अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र स्व0 संतराम निवासी मूसेजोत पकड़ी भुवारि थाना रेहरा बाजार जनपद बलरामपुर को 850 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया, उक्त अभियुक्त मूसेजोत की तरफ से चिनकूजोत जा रहा था कि शक होने पर पुलिस द्वारा रोककर जामा तलाशी ली गयी, जिससे उसके दाहिने हाथ से पॉलिथीन में रखा अवैध गांजा बरामद हुआ। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध मु०अ०स० 151/22 धारा 8/20 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी प्रदार्थ अधिनियम के तहत थाना रेहरा बाजार पर अभियोग पंजीकृत करके अभियुक्त को न्यायालय रवाना किया गया।