कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गणेश प्रतिमा का हुआ स्थापना
1 min readरिपोर्ट – राम चरित्र वर्मा
उतरौला(बलरामपुर) क्षेत्र के नगर सहित ग्रामीण इलाकों में कड़ी सुरक्षा के बीच भगवान श्री गणेश मूर्ति की स्थापना की गई।उतरौला कस्बे के ज्वाला महारानी मंदिर के निकट ,बस स्टेशन निकट,बाबा फक्कड़ दास चौराहे के निकट,लाल गंज,इमलिया बनघुसरा,मधपुर में गणेश उत्सव की शुरुआत की गई। गणेश पूजन कार्यक्रम में विधायक राम प्रताप वर्मा व अमरनाथ वर्मा,हर्षित जायसवाल,अंकुर गुप्ता,पूर्व नपा. अध्यक्ष अनूप चन्द गुप्ता,कृष्ण कुमार ने गणेश उत्सव की पूजन कार्यक्रम में पहुंचकर प्रथम दिन भव्य कराई।गणेशउत्सव महोत्सव की शुरुआत बड़े ही धूमधाम के साथ की गई। वैदिक मंत्रों के साथ गणेश प्रतिमा का स्थापना किया गया। गणेश पूजन महोत्सव कमेटी के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया। मूर्ति स्थापना के पहले दिन ही भक्तों की भीड़ लगी। लोग गणपति बप्पा के दर्शन के लिए सुबह से इंतजार करते रहे लेकिन शाम को जैसे ही पट खुला लोगों ने गणपत बप्पा मोरिया के जयकारे लगाने लगे।