किसान भाई धान विक्रय हेतु अपना पंजीयन खाद्य विभाग के वेबसाइट पर अतिशीघ्र कराएं-अपर जिलाधिकारी
1 min readरिपोर्ट – मोहम्मद अरशद
बलरामपुर। अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष ने खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान विक्रय हेतु इच्छुक किसान बन्धुओं से अपील करते हुये कहा कि धान विक्रय हेतु अपना पंजीयन खाद्य विभाग के वेबसाइट fcs.up.gov.in पर अतिशीघ्र करा लें ताकि उनके द्वारा घोषित किये गये रकवे का सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जा सके।
जनपद में धान खरीद हेतु 36 क्रय केन्द्र जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित किये गये है जिसमें तहसील बलरामपुर में 13, तहसील तुलसीपुर में 16 एवं उतरौला में 7 क्रय केन्द्र धान विक्रय हेतु स्थापित किये गये है। दिनांक 23 सितम्बर, 2022 को किसानों द्वारा किये गये आॅनलाइन पंजीयन की समीक्षा की गयी जिसमें अभी तक जनपद में मात्र 76 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है जिसमें तहसील बलरामपुर में 23, तुलसीपुर में 52 एवं उतरौला में 01 किसान द्वारा पंजीकरण कराया गया है, जो अपेक्षा से काफी कम है।उन्होंने जनपद के किसान भाइयों से अपील किया है कि धान विक्रय हेतु आॅनलाइन पंजीयन में यदि कोई समस्या आती है तो तहसील के सम्बन्धित क्षेत्रीय विपणन अधिकारी से सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक करा सकते है। उन्होंने कहा कि तहसील के सम्बन्धित क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, बलरामपुर राजेश कुमार पाण्डेय मो0 नं0- 9919172772, रीना नायक क्षेत्रीय विपणन अधिकारी तुलसीपुर-8429711243 एवं धन्नजय सिंह विपणन अधिकारी उतरौला-9415222465 के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर अपनी समस्या का समाधान करा सकते है