आर एस वी हॉस्पिटल के प्रबन्धक राधेश्याम वर्मा द्वारा आयोजित किया गया दीपावली समारोह
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
उतरौला(बलरामपुर) जनपद के उतरौला तहसील अंतर्गत नगर उतरौला में आज आर एस वी हॉस्पिटल के प्रबन्धक राधेश्याम वर्मा की अध्यक्षता में आर एस वी सदन पर दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। एक दूसरे को दिपावली पर्व का शुभकामना दी गई तथा पत्रकार साथियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से आपसी प्रेम और भाईचारा भी बढ़ता है। इस अवसर पर उपस्थित पत्रकार साथियों के साथ क्षेत्र में घटित हो रहे घटनाओं और बाढ़ से हुई भयंकर तबाही के बारे में चर्चा किया गया। इस मौक़े पर वरिष्ठ पत्रकार डॉ सी बी उपाध्याय ने कहा कि दिवाली मिलन समारोह समाज व परिवार के बीच मिलन की कड़ी होती है व इससे सामाजिक समरसता बढ़ती है। अवसर पर शरीफ़ अंसारी मीडिया प्रभारी प्रेस क्लब बलरामपुर, हाजी निसार उस्मानी संरक्षक प्रेस क्लब बलरामपुर तहसील इकाई उतरौला, राम चरित्र वर्मा अध्यक्ष प्रेस क्लब बलरामपुर तहसील इकाई उतरौला, सन्तोष कुमार श्रवण महामंत्री प्रेस क्लब बलरामपुर तहसील इकाई उतरौला, गिरीश मिश्रा, नूर मोहम्मद, इमरान अली शाह, वाज़िद हुसैन, नुसरत, बजरंगी गुप्ता, विजयपाल वर्मा, राजेश द्विवेदी, अब्दुल मोबीन सिद्दीक़ी, डॉक्टर अरसद, अरसद खान, राजेन्द्र वर्मा, ग़ुलाम नवी, रक्षाराम यादव, माताराम यादव उपस्थित रहे।