Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

अजब खेल बेसिक शिक्षा विभाग का हो रहा उजागर

1 min read

रिपोर्ट-अशहद आरिफ

:- चार लाख छात्रों के किताब विरतण में लापरवाही का आरोप

गोण्डा। जनपद गोण्डा के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले समस्त छात्र व छात्राओं को सभी विषयों की किताबें अभी तक उपलब्ध न होने से विशिष्ट शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने कार्यवाही की मांग उठाई है।
आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा एमपी अग्रवाल के समक्ष विशिष्ट शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष द्वारा
दिनाँक 11.11.2022 को दिए गए पत्र में कहा गया है कि सत्र 2022-23 प्रारम्भ हुए लगभग आठ माह बीत रहा है परन्तु परिषदीय विद्यालयों के सभी छात्रों को सभी विषयों के पुस्तकें न मिलने से निपुण भारत का लक्ष्य प्राप्त नहीं हो पायेगा। श्री सिंह ने कहा कि इस सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कई बार अवगत कराए जाने के बावजूद भी समस्त विद्यालय में समस्त किताबें नहीं उपलब्ध करायी गई। स्थिति यहां तक है कि अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में पहले हिन्दी माध्यम की किताब भेजी गयी और पॉच माह बाद अंग्रेजी माध्यम की किताब भेजी गयी। एक विद्यालय में दो-दो माध्यम की किताबें भेजी जा रही है जो वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। किताब वितरण न होने के कारण लगभग परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत लाखों बच्चों का भविष्य अंधेरे में है। कम्पोजिट विद्यालय बड़नापुर, बेलसर में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय था वहां पर हिन्दी माध्यम किताब भेजी गई जो जांच का विषय है। माह नवम्बर में अंग्रेजी माध्यम की किताब भेजी गयी। मार्गदर्शन मांगने पर पहले माह सितम्बर, अक्टूबर 2022 का वेतन रोका गया जबकि वेतन रोकने का आदेश बगैर प्राप्त कराए ही निलम्बित कर दिया गया। शिक्षा क्षेत्र झंझरी की किताब जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जी कुआं के बगल निर्मित कस्तूरबा बालिका विद्यालय के छात्रावास में डम्प है। जिसकी सूचना समाचार पत्रों में भी प्रकाशित है। श्री सिंह ने प्रकरण की जांच कराने सहित जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.